`
By: RSS Feeds
21-04-2017
गैजेट डेस्क। चीन की कंपनी Protruly कंपनी ने दो ऐसे फोन लॉन्च किए हैं जो 360 डिग्री VR कैमरा को सपोर्ट करते हैं। मतलब इस फोन के कैमरे से 360 डिग्री एंगल से फोटो और वीडियो को कैप्चर किया जा सकता है। यह फीचर किसी स्मार्टफोन में पहली बार देखने को मिला है। इनको Darling D7 और Darling D8 नाम दिया गया है। फोन में लगे हैं हीरे...
 
 

इस फोन में 4 हीरे लगे हुए हैं। साथ रियर कैमरा मॉड्यूल पर गोल्डन स्ट्रिप और लेदर की पेडिंग की गई है। दोनों डिवाइस मेटल बॉडी के साथ आती हैं। दोनों फोन के फीचर्स लगभग एक जैसे हैं। Protruly Darling D7 की कीमत 48,000 रुपए और  Darling D8  की कीमत 85,000 रुपए है। यह फोन अभी चीन के ही मार्केट में उपलब्ध हैं।  बाकी देशों में इनकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

FREE!!! Registration