`
ऐरोमोबिल ने पहली फ्लाइंग कार के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. यह लिमिटेड एडिशन हाइब्रिड व्हीकल है. कंपनी ने 2017 में इसकी बिक्री शुरू करने का वादा किया था. हालांकि प्री-ऑर्डर की गई कार 2020 से पहले डिलीवर नहीं हो पाएंगी.
ऐरोमोबिल ने जिस फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप बनाया है, वह महज 3 मिनट में नॉर्मल कार से फ्लाइंग में कन्वर्ट हो जाती है. इसकी ड्राइविंग रेंज 700 Km है. जमीन पर इसकी टॉप स्पीड 160 KM/H है, जबकि आसमान में यह 360 KM/H की स्पीड से उड़ सकती है.
ऐरोमोबिल ने फ्लाइंग कार को इस तरह डिजाइन किया है कि यह खराब मौसम को सहन कर सके. कार की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए पैराशूट भी दिया गया है. गुरुवार को यह कार मोनाको के टॉप मार्कस ऑटो शो में पहली बार पेश की गई. इसकी शुरुआती कीमत 1.3 मिलियन डॉलर (तकरीबन 8 करोड़ रुपए) हो सकती है. साथ ही इसे चलाने/उड़ाने वाले के पास पायलट लाइसेंस होना जरूरी है.