`
गैजेट डेस्क। कुछ दिन पहले ही नोकिया ने अपने आइकोनिक मॉडल नोकिया 3310 को रि लॉन्च किया था। नोकिया का यह मॉडल बेहद सिंपल डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ था। लेकिन अब इस मॉडल का लग्जरी मॉडल 'कैवियर' ने मार्केट में आया है। गोल्ड प्लेटेड है फोन...
इस फोन की सबसे ख़ास बात इसका नाम है। दरअसल, इसका नाम रूस के राष्ट्रपति 'व्लादिमिर पुतिन' के नाम से इंस्पायर होकर 'सुप्रीमो पुतिन' रखा गया है। यही नहीं, इस फोन के बैक साइड में 'व्लादिमिर पुतिन' का गोल्ड प्लेटेड पोट्रेट लगा हुआ है। जिसके चारों ओर गोल्ड सील है जिस पर रशिया का नेशनल एंथम का कोट है।