गैजेट डेस्क। वीडियोकॉन ने भारत में नया बजट स्मार्टफोन Delite 11+ 4G फोन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5800 रुपए है। यह फोन ग्रे और गोल्ड कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन अप्रैल के आखिर तक भारत में उपलब्ध हो जाएगा। यह डुअल सिम फोन है। इसमें दोनों माइक्रो सिम ही लगाई जा सकती हैं। फोन में दिए हैं फ्री गेम्स...
इस फोन में फ्रेंच वीडियो गेम डेवलपर gameloft के गेम्स फ्री में दिए गए हैं। इसके साथ ही इस फोन में अल्ट्रा पावर सेविंग मोड दिया गया है जो बैटरी को बचाने में मदद करता है। फोन के लॉन्च पर कंपनी के टेक्नोलॉजी हेड अक्षय धूत ने कहा कि यह फोन उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन साबित होगा जो पावरफुल 4G फोन खरीदना चाहते हैं।
जियो ने बढ़ाया 4G फोन का क्रेज
जियो के आने के बाद देश में 4G फोन का क्रेज बढ़ गया है। विदेशी के साथ ही देशी कंपनियां भी एक के बाद 4G फोन लॉन्च कर रही है। स्मार्टफोन के बाद अब कुछ कंपनियां 4G फीचर फोन लाने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही जियो भी 1500-2000 रुपए के बीच में 4G फीचर फोन लॉन्च करेगी।
आगे की स्लाइड्स इस फोन के फीचर्स...