Fri, 28 Feb 2025 15:44:39 +0000
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच यूक्रेन जंग पर व्हाइट हाउस में तीखी बहस हुई। ट्रम्प ने अकड़कर जेलेंस्की से कहा कि वे अमेरिकी मदद के प्रति शुक्रगुजार नहीं हैं। ट्रम्प ने जेलेंस्की से कहा कि आप कोई भी डील करने की स्थिति में नहीं हैं। आप तीसरी वर्ल्ड वॉर की संभावना के साथ जुआ खेल रहे हैं। या तो आप डील करें या हम इस समझौते से बाहर हैं। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि ओवल ऑफिस आकर मीडिया के सामने अपनी बात रखना और हम पर दबाव बनाने की कोशिश करना अपमान की बात है। इस पर जेलेंस्की ने वेंस से पूछा कि क्या आप यूक्रेन गए हैं, वहां की समस्याएं देखने के लिए? इस युद्ध का असर अमेरिका पर भी पड़ेगा। ट्रम्प ने झुंझलाते हुए कहा कि 'हमें मत बताओ कि हमें क्या महसूस करना चाहिए। तुम हमें यह बताने की स्थिति में नहीं हो कि हम क्या महसूस करेंगे। हम बहुत मजबूत और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। इस बहस के बाद जेलेंस्की व्हाइट हाउस से रवाना हो गए। ट्रम्प और उनके बीच मिनरल्स को लेकर डील नहीं हुई। ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच बहस की 5 तस्वीरें... ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच बातचीत होते-होते बहस होने लगी... जेलेंस्की ने ट्रम्प को जंग की तस्वीरें दिखाईं इससे पहले ट्रम्प जेलेंस्की को रिसीव करने व्हाइट हाउस के गेट पर पहुंचे। उन्होंने जेलेंस्की से हाथ मिलाते वक्त मीडिया से कहा, 'ये आज अच्छे से तैयार होकर आए हैं।' इसे बाद दोनों व्हाइट हाउस के ओवल हाउस में बातचीत करने पहुंचे। ट्रम्प ने कहा कि अगर वे और जेलेंस्की मिलकर रूस और यूक्रेन के बीच जंग को रोक देंगे तो ये बहुत अच्छा होगा। इस पर जेलेंस्की ने ट्रम्प को जंग की तस्वीरें दिखाई और कहा कि शांति की डील में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा, 'मुझे लगता है कि ट्रम्प हमारे साथ हैं।' जेलेंस्की को बिना चुनाव का तानाशाह कहकर पलटे ट्रम्प इस मुलाकात से पहले ट्रम्प से जेलेंस्की को 'तानाशाह' बताने वाले अपने बयान से पलट गए। ट्रम्प ने पिछले सप्ताह कहा था कि जेलेंस्की बिना चुनाव वाले तानाशाह हैं। उन्होंने सिर्फ अपनी जिद में देश को लड़ाई में झोंक दिया और लाखों जानें ले लीं। शुक्रवार को जब व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने उनसे इस टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा "क्या मैंने ऐसा कहा? मुझे यकीन नहीं है कि मैंने ऐसा कहा।" इतना ही नहीं, ट्रम्प ने जेलेंस्की से मुलाकात को लेकर कहा कि जेलेंस्की को लेकर उनके मन में बहुत इज्जत है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कल हमारी बहुत अच्छी मुलाकात होने वाली है। हम बहुत अच्छे से मिलजुलकर काम करेंगे। हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने बहुत बहादुरी से लड़ाई लड़ी है। इसके बाद रूस-यूक्रेन जंग के तीन साल पूरे होने पर पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि वे शांति की खातिर कुछ भी करने को तैयार हैं। अगर इस्तीफा देने से शांति आती है या यूक्रेन को NATO की सदस्यता मिलती है, तो वे इस्तीफा देने को तैयार हैं। --------------------------- ये खबर भी पढ़ें... पुतिन का अमेरिका को बिजनेस डील का ऑफर:कहा- हमारे पास यूक्रेन से ज्यादा दुर्लभ खनिज; जेलेंस्की इस हफ्ते US जाएंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी कंपनियों को रूस के साथ बिजनेस डील का ऑफर दिया है। पुतिन ने 25 फरवरी को एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिकी कंपनियां चाहें तो रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी इलाके में खनिज संसाधनों के खनन में मदद कर सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने रूस के साइबेरिया वाले इलाके में भी खनन का ऑफर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें... Read More...
Source: https://www.bhaskar.com/international/news/russia-ukraine-war-zelenskyy-britain-european-countries-summit-134566321.html
International News
Entertainment