ट्रम्प-जेलेंस्की में तीखी बहस, 8 तस्वीरेंव्हाइट हाउस में ऐसा पहली बार हुआ; US प्रेसिडेंट बोले- आप तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे

Fri, 28 Feb 2025 21:13:27 +0000

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, उपराराष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार रात व्हाइट हाउस में तीखी बहस हो गई। इस दौरान ट्रम्प-वेंस और जेलेंस्की एक-दूसरे की तरफ उंगली दिखाते नजर आए। ट्रम्प ने कई बार जेलेंस्की को फटकार भी लगाई। उन्होंने जेलेंस्की से कहा कि वो तीसरा विश्वयुद्ध कराने का जुआ खेल रहे हैं। व्हाइट हाउस के इतिहास में ऐसा पहली हुआ कि जब दो राष्ट्राध्यक्ष की चर्चा इतने तनाव भरे माहौल में हुई। दोनों नेताओं की बातचीत पूरी नहीं हो पाई। अमेरिका-यूक्रेन के बीच मिनरल्स को लेकर डील होनी थी। ट्रम्प-वेंस और जेलेंस्की के बीच झड़प कैसे हुई, 8 तस्वीरों में देखिए... 1. व्हाइट हाउस पर रिसीव करने पहुंचे ट्रम्प बोले- जेलेंस्की अच्छे से तैयार होकर आए हैं जेलेंस्की रात करीब 10 बजे व्हाइट हाउस पहुंचे तो ट्रम्प दरवाजे तक उन्हें रिसीव करने पहुंचे। दोनों ने हाथ मिलाया, फिर ट्रम्प ने जेलेंस्की की तरफ इशारा करते हुए मीडिया से कहा, 'ये आज अच्छे से तैयार होकर आए हैं।' 2. बातचीत शुरू होने के कुछ देर बाद ही जेलेंस्की ट्रम्प को यूक्रेन जंग की तस्वीरें दिखाने लगे दोनों राष्ट्रपति व्हाइट हाउस के ओवल हाउस पहुंचे। यहां मीडिया की मौजूदगी में बातचीत शुरू हुई। ट्रम्प बोले-अगर वे और जेलेंस्की मिलकर रूस और यूक्रेन के बीच जंग को रोक देंगे तो ये बहुत अच्छा होगा, इसके तुरंत बाद जेलेंस्की ने ट्रम्प को जंग की तस्वीरें दिखानी शुरू कर दीं। 3. हाथ बांधे जेलेंस्की कुछ बोलने लगे तो उप राष्ट्रपति वेंस ने उन्हें रोक दिया, बहस शुरू हो गई जेलेंस्की ने कहा, 'शांति की डील में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।'
ट्रम्प ने कहा, 'हम चाहते हैं ये जंग जल्द से जल्द खत्म हो जाए। उम्मीद है कि हमें ज्यादा सेना नहीं भेजनी पड़ेगी। मैं खनिज समझौते की सराहना करता हूं, क्योंकि हमें उसकी जरूरत थी। हमारे देश के साथ अब उचित व्यवहार किया जा रहा है।' ट्रम्प फिर बोले- अगर मैंने रूस और यूक्रेन, दोनों के साथ तालमेल न रखा होता, तो कोई समझौता नहीं होता। मैं न तो पुतिन के साथ हूं, न किसी और के साथ। मैं सिर्फ अमेरिका के साथ हूं। इस बीच हाथ बगल में दबाए जेलेंस्की कुछ कहने की कोशिश करते हैं, लेकिन वेंस उन्हें बीच में टोक देते हैं। 30 मिनट गुजर चुके थे, अब बातचीत बहस में बदलने लगी। वेंस: यूक्रेन में शांति और समृद्धि का रास्ता डिप्लोमेसी से ही निकल पाएगा। राष्ट्रपति ट्रम्प यही कर रहे हैं। आपका रवैया बहुत असम्मान जनक है। ये सही डिप्लोमेसी नहीं है। आपको इस जंग को रोकने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प को शुक्रिया कहना चाहिए। जेलेंस्की (वेंस से)- 2014 में जब रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ, तब कई बार बातचीत हुई। 2019 में मैंने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और मुझे भरोसा दिया गया कि युद्धविराम लागू होगा। दोनों तरफ से युद्ध के कैदियों को रिहा किया जाएगा, लेकिन पुतिन ने इस समझौते को तोड़ दिया और 2022 में बड़ा हमला कर दिया। जेलेंस्की (वेंस की ओर देखते हुए): यह कैसी डिप्लोमेसी है, जेडी वेंस? इसका मतलब क्या है? वेंस: मैं उस डिप्लोमेसी की बात कर रहा हूं जो आपके देश में हो रही तबाही को रोकेगी। वेंस: मुझे लगता है कि ओवल ऑफिस में आकर इसे अमेरिकी मीडिया के सामने उठाना आपका अपमानजनक रवैया है। आप सीमा पर कमजोर हैं, क्योंकि आपके पास जरूरी सैनिक नहीं हैं। आपको प्रेसिडेंट ट्रम्प का शुक्रिया कहना चाहिए कि उन्होंने युद्ध में आपकी मदद की।' 4. जेलेंस्की ने वेंस से तेज आवाज में बात करनी शुरू की, तो ट्रम्प ने उन्हें डांट लगाई जेलेंस्की (वेंस की बात काटते हुए): क्या आप यूक्रेन गए हैं, आपने कभी देखा है कि वहां हम क्या परेशानियां झेल रहे हैं? एक बार आप आकर देखें... वेंस: मैंने इसके बारे में पढ़ा है और देखा है, लेकिन क्या आपको लगता है उस देश के प्रशासन के प्रति अपमानजनक रवैया दिखाना सही है, जो आपके देश की बर्बादी रोकना चाहता है? जेलेंस्की: जब आप युद्ध में होते हो, तो सबके साथ परेशानियां होती हैं। भविष्य में इस युद्ध का असर अमेरिका पर भी पड़ेगा। (ट्रम्प यह सुनकर झुंझला जाते हैं और इस बातचीत में शामिल हो जाते हैं) ट्रम्प: हमें मत बताइए कि हमें क्या महसूस करना चाहिए। आप हमें यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करेंगे। जेलेंस्की: मैं आपको नहीं बता रहा। मैं बस इनके (वेंस) सवाल का जवाब दे रहा हूं...
(ट्रम्प ने फिर से जेलेंस्की को चुप करा दिया।) 5. ट्रम्प बोले- आप लोगों की जिंदगी से खेल रहे, जेलेंस्की ने न कहा और नजरें फेर लीं ट्रम्प (उंगली दिखाकर): आप हमें कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। आपके पास चलने को कोई चाल ही नहीं है। आप लाखों लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं। आप थर्ड वर्ल्ड वॉर की संभावना से जुआ खेल रहे हैं। आप इस देश का अपमान कर रहे हैं। जेलेंस्की (बीच में बोलते हुए): हम कोई चाल नहीं चल रहे। मैं बहुत गंभीर हूं। मैं जंग लड़ रहे देश का राष्ट्रपति हूं। इस जंग की शुरुआत से ही हम अकेले हैं और इसके लिए हम आभारी हैं। इस बातचीत में एक बार फिर से वेंस की एंट्री होती है... वेंस: क्या आपने इस बैठक में एक बार भी 'धन्यवाद' कहा? जेलेंस्की: हां कई बार, यहां तक कि आज भी... वेंस: नहीं, आप अक्टूबर में पेंसिल्वेनिया गए और वहां हमारे विपक्षी के लिए प्रचार किया। अमेरिका और राष्ट्रपति के लिए कुछ आभार तो जताइए, जो आपका देश बचाने की कोशिश कर रहे हैं। जेलेंस्की: आप सोचते हैं कि अगर आप युद्ध के बारे में ऊंची आवाज में बोलेंगे... (ट्रम्प उनकी बातचीत को बीच में काटते हुए) ट्रम्प: वे (वेंस) ऊंची आवाज में नहीं बोल रहे। आपका देश बहुत बड़े संकट में है। 6. जेलेंस्की अपनी बात रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन ट्रम्प उन्हें बोलने नहीं देते ट्रम्प: नहीं, नहीं, आप बहुत बोल चुके। आपका देश बड़ी मुसीबत में है। जेलेंस्की: मैं जानता हूं, मैं जानता हूं। ट्रम्प (सख्त लहजे में): आप यह जंग नहीं जीत रहे हैं, लेकिन हमारी वजह से आपके पास इससे सही-सलामत बाहर आने का अच्छा मौका है। जेलेंस्की (ट्रम्प की बात के बीच में बोलते हुए): जंग की शुरुआत से ही हम अकेले हैं... (बीच में जेलेंस्की अपनी बात रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन ट्रम्प उन्हें बोलने नहीं देते।) ट्रम्प: आप अकेले नहीं थे। हमने आपको मूर्ख राष्ट्रपति (बाइडेन) के जरिए 350 अरब डॉलर दिए। आपको सैन्य उपकरण दिए। अगर हमारे हथियार न होते, तो यह जंग दो हफ्तों में खत्म हो जाती। जेलेंस्की: 3 दिन... पुतिन ने कहा था कि 3 दिन में सब खत्म हो जाएगा। ट्रम्प: इस बात का कोई तुक नहीं है... इस तरह डील करना बहुत मुश्किल होगा। आपको अपना नजरिया बदलने की जरूरत है। 7. ट्रम्प ने जेलेंस्की के सीजफायर वाले बयान की नकल की (बातचीत के बीच में एक बार फिर से वेंस की एंट्री होती है।) वेंस: अब छोड़ दो, धन्यवाद कह दो। जेलेंस्की: मैं कई बार यह कह चुका हूं। वेंस: आप मीडिया के सामने ऐसे बोल रहे हैं, लेकिन हम जानते हैं कि आप गलत हैं। (इस बातचीत में फिर से ट्रम्प की एंट्री होती है।) ट्रम्प: आपको शुक्रिया कहना चाहिए। लोग मर रहे हैं। आप जंग में बहुत पीछे हैं। आप हमेशा कहते हैं मैं सीजफायर नहीं करूंगा (जेलेंस्की की नकल करते हुए) लेकिन आपको ऐसा करना होगा। ट्रम्प: अगर अभी युद्धविराम हो सकता है, तो मैं आपको यही करने को कहूंगा, ताकि गोलियां चलनी बंद हों। जेलेंस्की (शांत लहजे में) : बिल्कुल, मैं जंग रोकना चाहता हूं… मैं ऐसा युद्धविराम चाहता हूं जिसमें ठोस गारंटी हो। आप यूक्रेन की जनता से पूछिए कि वे युद्धविराम के बारे में क्या सोचते हैं। 8. जेलेंस्की व्हाइट हाउस से निकलकर होटल रवाना हो गए आखिर में ट्रम्प और जेलेंस्की का सोशल मीडिया पोस्ट भी पढ़ लीजिए... ट्रम्प ने लिखा- जेलेंस्की तब वापस आएं, जब वे शांति के लिए तैयार हों ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'आज व्हाइट हाउस में हमारी बहुत अहम बैठक हुई। हमने ऐसी बातें जानीं, जो दबाव भरी चर्चा के बिना कभी समझ में नहीं आतीं। कितनी हैरानी की बात है कि भावनाओं के बीच क्या-क्या सामने आता है। मुझे यह समझ आया है कि अगर अमेरिका शांति लाने की कोशिश करता रहा, तो राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी उन्हें बातचीत में बड़ा फायदा देती है। मैं कोई फायदा नहीं चाहता, मैं शांति चाहता हूं। जेलेंस्की ने अमेरिका के सम्मानित ओवल ऑफिस में ही अमेरिका का अपमान किया। वे तब वापस आ सकते हैं, जब वास्तव में शांति के लिए तैयार हों। जेलेंस्की बोले- मदद के लिए अमेरिका का शुक्रिया इस पूरे वाकये के बाद भी जेलेंस्की ने X पोस्ट में अमेरिका का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद। धन्यवाद अमेरिकी राष्ट्रपति का, कांग्रेस और अमेरिकी जनता का। यूक्रेन को न्यायसंगत और स्थायी शांति की जरूरत है और हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं।' जेलेंस्की मिनरल डील के लिए पहुंचे थे जेलेंस्की और ट्रम्प के बीच इस मुलाकात में मिनरल्स को लेकर डील होनी थी, लेकिन यह डील कैंसिल हो गई। यूक्रेन, अमेरिका को रेयर अर्थ मैटेरियल (दुर्लभ खनिज) देने के लिए राजी था। इस डील के बदले अमेरिका ने यूक्रेन के री-डेवलपमेंट में मदद करने की बात कही है। ट्रम्प 1 महीने से यूक्रेन पर दुर्लभ खनिज देने को लेकर दबाव बना रहे थे। ऐसा न होने पर अमेरिकी फंडिंग रोकने की धमकी दी थी। .............................................. ट्रम्प से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... ट्रम्प ने ब्रिटिश PM से पूछा-रूस से अकेले निपट पाओगे:स्टार्मर हंसकर टाल गए; यूक्रेन में शांति कायम करने पर बात हो रही थी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर को चैलेंज करते हुए पूछ लिया कि क्या वे अकेले रूस का मुकाबला कर पाएंगे? पत्रकारों के सामने ट्रम्प का यह सवाल सुनकर स्टार्मर चौंक गए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें...    Read More...
Source: https://www.bhaskar.com/international/news/russia-ukraine-war-zelenskyy-britain-european-countries-summit-134566321.html

International News

Entertainment

FREE!!! Registration