कनाडा के पीएम पद की रेस में चंद्र आर्यभारतीय मूल के सांसद ने दावेदारी पेश की; ट्रूडो और खालिस्तानी आतंक के विरोधी

Fri, 10 Jan 2025 00:04:14 +0000

कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी के हिंदू नेता चंद्र आर्य ने पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की है। चंद्र आर्य भारतीय मूल के कनाडाई सांसद हैं। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद से लिबरल पार्टी में नया लीडर चुनने का काम शुरू हो गया है। कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने गुरुवार को X पर वीडियो पोस्ट कर अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया। चंद्र पहले जस्टिन ट्रूडो के करीबी माने जाते थे, लेकिन खालिस्तानी आतंकवाद और चरमपंथ को लेकर ट्रूडो के रुख के बाद आर्य उनके धुर विरोधी बन गए। दरअसल, 6 जनवरी को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पार्टी नेताओं की तरफ से लगातार बढ़ते दबाव के बाद पार्टी लीडर और PM दोनों पद से इस्तीफा दे दिया था। वे सितंबर 2021 में तीसरी बार पीएम बने थे। उनकी सरकार का कार्यकाल अक्टूबर 2025 तक था। चंद्र आर्य ने दावेदारी की घोषणा करते हुए कहा- मैं कनाडा का अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं, ताकि हमारे देश के पुनर्निर्माण और भावी पीढ़ियों के लिए समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक छोटी, अधिक कुशल सरकार का नेतृत्व कर सकूं। हम महत्वपूर्ण संरचनात्मक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जो पीढ़ियों से नहीं देखी गई हैं और उन्हें हल करने के लिए कठिन विकल्पों की आवश्यकता होगी। कनाडा को मजबूत नेतृत्व की जरूरत
आर्य ने कहा, 'बहुत से कनाडाई विशेष रूप से युवा पीढ़ी समस्याओं का सामना कर रही है। कामकाजी मिडिल क्लास आज संघर्ष कर रही है। बहुत से परिवार गरीब होते जा रहे हैं। कनाडा को ऐसा नेतृत्व चाहिए जो बड़े फैसले लेने से नहीं डरता।' 'ऐसे फैसले जो हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करें, आशा को बहाल करें, सभी कनाडाई लोगों के लिए समान अवसर पैदा करें। विवेक और व्यावहारिकता को अपने मार्गदर्शक सिद्धांतों के रूप में अपनाते हुए, मैं इस जिम्मेदारी को लेने और कनाडा के अगले प्रधानमंत्री के रूप में नेतृत्व करने के लिए आगे बढ़ रहा हूं।' चंद्र आर्य ने कनाडावासियों से कहा, 'आइए... इस यात्रा में मेरे साथ शामिल हों। आइए हम मिलकर भविष्य का पुनर्निर्माण करें। इसे पुनर्जीवित करें और सुरक्षित करें। सभी कनाडाई लोगों के लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐसा करना जरूरी है।' 2006 में कर्नाटक से कनाडा गए
चंद्र आर्य मूल रूप से कर्नाटक के तुमकुरु के सिरा तालुक के निवासी हैं। वे 2006 में कनाडा जाकर बस गए थे। आर्य ने धारवाड़ के कौसली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से MBA किया है। 2015 में उन्होंने पहली बार फेडरल इलेक्शन लड़ा था और चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। 2019 में वह दूसरी बार सांसद बने। आर्य अक्सर खालिस्तानी और चरमपंथी गतिविधियों की आलोचना करते रहे हैं। भारतवंशी अनीता आनंद कनाडा की PM बन सकती हैं: पेशे से वकील और 2019 से सांसद हैं जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल की सांसद अनीता आनंद का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुखता से लिया जा रहा है। अनीता आनंद लिबरल पार्टी की सीनियर मेंबर हैं। वह 2019 से कनाडाई संसद की सदस्य भी हैं। उन्होंने ट्रूडो सरकार में कई प्रमुख विभागों को संभाला है, जिसमें पब्लिक सर्विस और खरीद मिनिस्ट्री, नेशनल डिफेंस मिनिस्ट्री और ट्रेजरी बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी शामिल है। वह 2024 से ट्रांसपोर्ट और इंटरनल ट्रेड मिनिस्टर हैं। पूरी खबर पढ़ें... अनीता आनंद के अलावा PM की रेस में डिप्टी PM और फाइनेंस मिनिस्टर के पद से इस्तीफा देने वालीं क्रिस्टीया फ्रीलैंड, ट्रूडो के भरोसेमंद और मौजूदा फाइनेंस मिनिस्टर डोमिनिक लेब्लांक, इकोनॉमिस्ट और बैंकर मार्क जोसेफ कार्नी और मेलानी जोली का नाम भी सामने आया है। ट्रूडो की पार्टी के पास बहुमत नहीं है
कनाडा की संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में लिबरल पार्टी के 153 सांसद हैं। हाउस ऑफ कॉमन्स​​​​​​ में 338 सीटें है। इसमें बहुमत का आंकड़ा 170 है। पिछले साल ट्रूडो सरकार की सहयोगी पार्टी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) ने अपने 25 सांसदों का समर्थन वापस ले लिया था। NDP खालिस्तान समर्थक कनाडाई सिख सांसद जगमीत सिंह की पार्टी है। ------------------------------------ कनाडा से जुड़ी से ये खबर भी पढ़ें... ट्रम्प ने कनाडा को US में मिलने का ऑफर दोहराया:कहा- अमेरिका अब और सब्सिडी नहीं दे सकता अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 6 जनवरी को कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिया था। ट्रम्प ने यह ऑफर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया के जरिए दिया था। ट्रम्प ने कहा था कि अमेरिका अब कनाडा से और व्यापार घाटा नहीं सहन कर सकता और न ही उसे और ज्यादा सब्सिडी दे सकता है। पूरी खबर पढ़ें...    Read More...
Source: https://www.bhaskar.com/international/news/us-los-angeles-wildfires-tragedy-video-update-california-134274067.html

International News

Entertainment

FREE!!! Registration