UP-बिहार-राजस्थान के 18 शहरों में तापमान 6º से कमहिमाचल में पारा माइनस 11 डिग्री, 16 राज्यों में कोहरा, 100 ट्रेनें लेट

Fri, 10 Jan 2025 23:30:00 +0000

देश के 16 राज्यों में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा देखने को मिल रहा है। दिल्ली के कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 0 रिकॉर्ड की गई। इससे कई फ्लाइट्स और 26 ट्रेनें लेट हुईं। यूपी-बिहार के भी कई जिलों में विजिबिलिटी 100 तक घटने के कारण करीब 100 ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर नहीं चल सकीं। कोहरे के अलावा देश में न्यूनतम तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। यूपी, बिहार और राजस्थान के 18 शहरों में तापमान 6 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान के माउंट आबू में पारा 2 डिग्री, मध्य प्रदेश के शहडोल में 2.8º, उत्तर प्रदेश में अयोध्या का तापमान 4 डिग्री और बिहार के रोहतास में 5 डिग्री टेम्परेचर पहुंचा। जम्मू-कश्मीर में आज भारी बर्फबारी हो सकती है। कश्मीर घाटी में पहलगाम -10°C के तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। हिमाचल के ताबो में तापमान माइनस 11 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान और हरियाणा में आज ओले भी गिर सकते हैं। इससे इन राज्यों में तापमान में और गिरावट हो सकती है। राज्यों से मौसम की तस्वीरें... आगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम... 12 जनवरी: तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट, नॉर्थ के राज्यों में बारिश के आसार 13 जनवरी: 6 राज्यों में कोहरा, नॉर्थ ईस्ट में बिजली गिरने का अलर्ट राज्यों की मौसम की खबरें... मध्य प्रदेश: नर्मदापुरम समेत 7 जिलों में आज ओले का अलर्ट, 34 जिलों में होगी बारिश मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन तक कड़ाके की ठंड पर ब्रेक रहेगा। 11 और 12 जनवरी को ग्वालियर-जबलपुर समेत 34 जिलों में बारिश होने का अलर्ट है। वहीं, नर्मदापुरम, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, हरदा, बैतूल और बुरहानपुर में शनिवार को ओले भी गिर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें... राजस्थान: 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, चूरू, सीकर, अलवर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में ओले गिरेंगे ​​​​​​राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर शुक्रवार शाम से दिखने लगा। अजमेर, नागौर, सीकर, फतेहपुर (सीकर), बाड़मेर, जैसलमेर में शनिवार सुबह-सुबह बारिश शुरू हो गई है। बूंदाबांदी के कारण सड़कों पर कम ही लोग नजर आए। इन जिलों में शुक्रवार से ही बादल छाए हुए थे। पूरी खबर पढ़ें... उत्तर प्रदेश: 36 जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले भी गिरेंगे; अयोध्या सबसे ठंडा, 30 शहरों में कोहरा यूपी में मौसम का उलटफेर जारी है। अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने आज 36 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ ओले भी गिर सकते हैं। सुबह से 30 जिलों में कोहरा छाया हुआ है। पूरी खबर पढ़ें... हरियाणा: आज से बारिश-ओलावृष्टि, 17 जिलों में यलो अलर्ट, दक्षिण क्षेत्र में धुंध पड़ने की संभावना हरियाणा में आज शनिवार से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। अगले 2 से 3 दिन तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग ने 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें सिरसा, फतेहाबाद शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें... हिमाचल प्रदेश: अगले 48 घंटे बारिश-बर्फबारी के आसार, आज 4 जिलों में तूफान की चेतावनी हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। शिमला समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं। अगले 48 घंटे पहाड़ों पर अच्छी बारिश और बर्फबारी होगी। निचले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है। पूरी खबर पढ़ें... पंजाब: 8 जिलों में बारिश का अलर्ट, 3 में छाएगा कोहरा, 3 डिग्री गिरेगा पारा; चंडीगढ़ में स्कूलों का समय बदला चंडीगढ़ के अलावा मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को पंजाब के 11 जिलों में अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को पंजाब के ज्यादातर जिलों में कोहरे के कारण सूरज नहीं चमका, जिसके बाद दिन के तापमान में 3.7 डिग्री की कमी देखने को मिली है। पूरी खबर पढ़ें...    Read More...
Source: https://www.bhaskar.com/international/news/us-los-angeles-wildfires-tragedy-video-update-california-134274067.html

International News

Entertainment

FREE!!! Registration