Tue, 15 Oct 2024 12:19:55 +0000
7 फ्लाइट्स में मंगलवार को बम होने की धमकी मिली। धमकी मिलने वाली फ्लाइट्स में एअर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। इसके बाद उसे कनाडा डायवर्ट कर दिया गया। प्लेन को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया। यहां यात्रियों और उसमें मौजूद सामान की जांच की गई। फ्लाइट 24 रडार के मुताबिक, प्लेन ने आज सुबह 3 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी, जिसे दोपहर 4:30 बजे शिकागो पहुंचना था। वहीं, इंडिगो की एक फ्लाइट को धमकी मिलने के बाद जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। वहीं, एअर इंडिया एक्सप्रेस की मदुरै से सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट में धमकी मिलने पर सिंगापुर वायु सेना ने दो एफ-15एसजी लड़ाकू विमानों को सुरक्षा के लिए भेजा। ये विमान फ्लाइट को चांगी एयरपोर्ट पर ले गए। दिनभर में 7 फ्लाइट्स को धमकी मिलने की वजह से सिक्योरिटी एजेंसियों ने कई एयरपोर्ट्स पर काउंटर टेररिस्ट ड्रिल किए। जांच में पता चला है कि सभी धमकियां एक ही शख्स की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भेजी गई थीं। जिससे कई सौ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में ये धमकियां झूठी निकलीं। फ्लाइट्स में बम की लगातार मिल रही धमकियों को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई। धमकी मिलने वाली 6 फ्लाइट्स ने भारत से उड़ान भरी थी 14 अक्टूबर को 3 फ्लाइट्स को बम की धमकी मिली
14 अक्टूबर को मुंबई से टेक ऑफ करने वाली 3 फ्लाइट्स को बम की धमकी दी गई थी। पहली फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की थी। इसे दिल्ली डायवर्ट किया गया। दूसरी फ्लाइट इंडिगो की थी, जो मुंबई से मस्कट जाने वाली थी। वहीं तीसरी फ्लाइट मुंबई से जेद्दाह जाने वाली थी। सभी फ्लाइट्स को सोशल मीडिया एक्स पर 4 अलग-अलग हैंडल से बम के मैसेज भेजे गए थे। लंदन से दिल्ली जा रही फ्लाइट के टॉयलेट में धमकी लिखा टिश्यू मिला
इससे पहले 9 अक्टूबर को भी लंदन से दिल्ली जाने वाली विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट UK18 में बम की सूचना से हड़कंप मच गया था। फ्लाइट के दिल्ली पहुंचने से करीब साढ़े 3 घंटे पहले एक यात्री ने प्लेन के टॉयलेट में धमकी भरा टिश्यू पेपर देखा। उसने क्रू मेंबर को सूचना दी। फ्लाइट को दिल्ली में लैंड कराकर आइसोलेशन-बे में ले जाया गया, जहां सभी पैसेंजर के सामान की जांच की गई। हालांकि बम जैसी कोई चीज नहीं मिली थी। इसके बाद इस बात को लेकर सवाल उठे कि बम की सूचना मिलने के बावजूद साढ़े 3 घंटे तक प्लेन हवा में उड़ता रहा। पुलिस ने क्रू मेंबर्स से सवाल किया कि बम की सूचना के बावजूद प्लेन को दिल्ली तक क्यों लाया गया। किसी नजदीकी देश में ही लैंडिंग की इजाजत मांगी जा सकती थी। पुलिस के सवाल पर पायलट और क्रू मेंबर्स ने कहा कि रास्ते में फ्लाइट लैंड करवाने पर प्लेन के हाइजैक होने का खतरा था। इससे बचने के लिए फ्लाइट को सीधे दिल्ली लाया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें... ------------------------- फ्लाइट में थ्रेट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी:तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित, लैंडिंग के वक्त सूचना मिली, 135 पैसेंजर्स सुरक्षित एअर इंडिया की मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट 657 में अगस्त में बम की धमकी मिली थी। विमान तिरुवनंतपुरम पहुंच चुका था। तभी पायलट ने बम की सूचना दी। फ्लाइट में 135 पैसेंजर्स सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई है। फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें... इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:सिक्योरिटी इंचार्ज को भेजा ई-मेल, सुरक्षा बढ़ाई; महाकाल मंदिर को भी उड़ाने की धमकी मिल चुकी इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 4 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद एयरपोर्ट सहित पूरे इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाली फ्लाइट्स में सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। हालांकि ई-मेल भेजने वाले के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। पूरी खबर यहां पढ़ें... Read More...
Source: https://www.bhaskar.com/international/news/us-los-angeles-wildfires-tragedy-video-update-california-134274067.html
International News
Entertainment