`
By: RSS Feeds
26-04-2017

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर बाजी मारी है.तीनों नगर निगमों पर बीजेपी ने तीसरी बार सत्ता हासिल की है. इस बार के निगम चुनाव के परिणामों को देखा जाए तो आम आदमी पार्टी जिसने पहली बार एमसीडी चुनाव लड़ा और दिल्ली में सरकार होने के बावजूद करारी हार का सामना करना पड़ा. यह अलग बात है कि पार्टी ईवीएम पर हार की ठीकरा फोड़ रही है और आंदोलन की राह पर चलने को तैयार है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस जीत के लिए दिल्ली की जनता के प्रति आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करता हूं, जिन्होंने एमसीडी में जीत को संभव बनाया

FREE!!! Registration