`
By: RSS Feeds
25-04-2017

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म सरकार 3 का पोस्टर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की हिट फिल्म सरकार का तीसरा पार्ट है। जिसमें बॉलीवुड के महानाायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर मुख्य भूमिका मे नज़र आएंगे, जबकि एक्टर मनोज बाजपेयी,यामी गौतम अमित साध और जैकी श्रॉफ बिग बी का साथ देने आ रहे है। फिल्म के पहले पोस्टर में इन पांचों एक्टर्स को एक पोस्टर मे बहुत अच्छे से तैयार किया गया है जो कि बहुत शानदार दिखाई दे रहा है,साथ मे फिल्म का टैग लाइन दिया गया है एंग्रियर दैन एवर। फिल्म सरकार 3, 7 अप्रैल 2017 को सिनेमाघरों में आ जाएगीी। बात की जाए फिल्म के पहले इस पोस्टर कि तो यह बेहतरीन दिखाई दे रहा है। पोस्टर पर उपस्थित सभी एक्टर्स का लुक काफी दिलचस्प है। अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, यामी गौतम और अमित साध के चेहरे पर गुस्सा दिखाई पड़ रहा है तो वही हाथ में चाय की प्याली लिये एक्टर मनोज बाजपेयी का लुक काफी फनी लग रहा है मानो उन्हाने अपने अंदर कई सारे राज छिपा रखे हो।
सरकार 3 के इस पोस्टर को डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउन्ट पर पोस्ट किया है।

FREE!!! Registration