`
By: RSS Feeds
02-07-2017

करण जौहर अपनी बेटी का शाहिद कपूर की बेटी से ऐसा रिश्ता जोड़ना चाहते है!

 
बता दें कि हाल ही में करीना ने भी करण की बेटी रुही और अपने बेटे तैमूर को लेकर मज़ाक मज़ाक में यह बात कही थी कि करण जब स्टूडेंट आॅफ द ईयर 10 बनाएंगे तो उस वक्त रुही तैमूर ही हीरो हीर अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करन जौहर बॉलीवुड के उन सेलिब्रिटीज में से एक हैं, जो हर सितारे के गुड बुक्स में शामिल हैं। वह हर किसी के फ्रेंड हैं और रणबीर, आलिया, सिद्धार्थ, शाहरुख कई लोग उन्हें अपने बेस्ट फ्रेंड में से एक मानते हैं। करन ने तो अपने व्यवहार से सबको अपना दीवाना बना ही दिया है और अब वो चाहते हैं कि बॉलीवुड के आगे की जेनरेशन भी इसी तरह दोस्ताना व्यवहार रखे। जाहिर है इसकी शुरुआत तो वह अपने घर से ही करेंगे। इसलिए तो उन्होंने यह घोषणा कर दी है कि उन्हें उस दिन का इंतजार रहेगा, जब उनकी बेटी रुही बड़ी हो जाये और उनकी दोस्ती शाहिद कपूर और मीरा कपूर की बेटी मीशा से हो जाये। जी हां, करण ने एक बातचीत में यह बात कही है कि उन्हें लगता है कि मीशा और रुही काफी अच्छी दोस्त बन सकती हैं। करण कहते हैं कि "मैं और मीरा इस बारे में काफी बात करते हैं और एक दूसरे को पेरेंटल एडवाइस भी देते हैं।" करण ने कहा है कि उन्होंने मीरा से यह बात कह दी है कि वह अपने बच्चों की दोस्ती करा कर रहेंगे और उन्हें लगता है कि दोनों बेस्ट फ्रेंड्स बन सकते हैं। करण ने आगे यह भी कहा कि उन्होंने तय किया है कि वह कभी भी हाइपर पेरेंट्स की तरह बर्ताव नहीं करेंगे और हमेशा शांत होकर ही दोनों बच्चों का पालन पोषण करना पसंद करेंगे। अब उनकी जिंदगी पहले से काफी बदल चुकी है। हर दिन सुबह उठ कर सबसे पहले अपने बच्चों को देखना काफी सुकून देता है।

 

बता दें कि हाल ही में करीना ने भी करण की बेटी रुही और अपने बेटे तैमूर को लेकर मज़ाक मज़ाक में यह बात कही थी कि करण जब स्टूडेंट आॅफ द ईयर 10 बनाएंगे तो उस वक्त रुही तैमूर ही हीरो हीरोइन होंगे।

FREE!!! Registration