BASIC INFORMATION

Preity Zinta
Social Worker
Actress, producer, television host
Vishwakarma

About

प्रीती जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला हिमाचल प्रदेश में हुआ था। उनके पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय थलसेना में अफसर थे। उनकी माँ का नाम नीलप्रभा है, जोकि एक गृहणी हैं।  जब वह महज 13 वर्ष की थी, तब उनके पिता की मृत्यु एक कर दुर्घटना में हो गयी थी। तो वहीं उनकी माँ, निलप्रभा, को गंभीर चोंटें आई जिसके चलते वे दो वर्षों तक बिस्तर पर ही रही।  इस हादसे ने प्रीती के जीवन को बदलकर रख दिया, क्योँकि अब पूरे घर की जिम्मेदारी उनके के कंधो पर आ गयी थी। उनके दो भाई है, दीपांकर और मनीष, एक बड़ा और एक छोटा। दीपांकर भारतीय थलसेना में अफसर है व मनीष कैलिफोर्निया में रहते है।
प्रीती जिंटा ने अपनी शुरूआती पढ़ाई शिमला के कॉन्वेंट ऑफ़ जीज़स एंड मेरी बोर्डिंग विद्यालय से की।  हालाँकि बोर्डिंग विद्यालय में उन्हें अकेलापन महसूस होता था परन्तु उन्होंने ये भी कहा की उन्हें वहाँ "..बेहद बढ़िया दोस्त भी मिले"। प्रीती एक बेहद होनहार छात्रा थी, उन्हें साहित्य पढ़ना बेहद पसंद था। अपने खाली समय में वे बास्केटबॉल जैसे खेल खेलती थी। स्कूली पढ़ाई खत्म होने के बाद प्रीती ने सेंट बेडेज़ कॉलेज से अंग्रेज़ी ऑनर्स में उपाधी ग्रहण की और मनोविज्ञान में परास्नातक की डिग्री हासिल की।
 हों के बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई।  उसी दौरान उनकी दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में उनकी मुलाकात एक एड निर्देशक से हुई, और उन्होंने उन्हें अपनी एड एजेंसी से एक विज्ञापन करने की सलाह दी। जिसके बाद उन्होंने विज्ञापन की दुनिया में कई विज्ञापन किये जिनमे लिरिल साबुन और परक चॉकलेट प्रमुख है।
ऐसी एक फिल्म है चोरी चोरी चुपके चुपके।  इस फिल्म में प्रीती के अलावा रानी मुखर्जी और सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आये थे।  यह हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी जिसने विवादस्पद सेरोगेसी-किराए प्रसव के मुद्दे पर बनी थी। यह हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी जिसमें विवादस्पद किराए प्रसव के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया।  इस फिल्म में प्रीती ने मधुबाला नाम की वैश्या की भूमिका अदा की थी।  जिसे सलामन खान अपने बच्चे की पैदाइश के लिए उसका इस्तेमाल करता हैं।  इस फिल्म मेंउन्हें उनकी बेहतरीन अदायगी के लिए दूसरी बार फिल्मफेयर सर्वश्रेठ अभिनेत्री का नामंकन मिला था।   इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में अपनी अदायगी से हैरान किया।
जिंटा ने अपने करियर की शुरुआत कलर्स के रियलिटी शो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड-अब इंडिया तोड़ेगा से की थी।  वह इस शो में बतौर जज की भूमिका में नजर आई थी। वह साल 2015 में डांस बेस्ड रियलिटी शो नच बलिए में बतौर जज नजर आई थी।  इस शो में उनके अलावा चेतन भगत और मर्जी नजर आये थे।
सोल्जर,दिल से,दिल्लगी,हर दिल जो प्यार करेगा,मिशन कश्मीर,क्या कहना,दिल चाहता है,चोरी चोरी चुपके चुपके,फ़र्ज़,ये रास्ते हैं प्यार के,कल हो ना हो,कल हो ना हो, लक्ष्य,वीर-ज़ारा,कभी अलविदा ना कहना,सलाम नमस्ते,ओम शाँति ओम,जानेमन,झूम बराबर झूम, रब ने बना दी जोड़ी,इश्क़ इन पेरिस।
उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म दिल से के लिए फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ नई अदाकारा के अवार्ड से नवाजा गया। इसके बाद साल 2003 में उन्हें फिल्म कल हो ना हो के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय किरदार कनेडियाई फ़िल्म हेवन ऑन अर्थ के लिए सिल्वर ह्यूगो पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  उन्हें यह पुरुस्कार शिकागो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में प्रदान किया गया। वह इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम किंग्स XI पंजाब के सह-मालकिन भी है।

Gallery

FREE!!! Registration